दिल्ली बजट 2013-14

Like this content? Keep in touch through Facebook

delhi-budget-2013-14दिल्ली के लिए इस साल कांग्रेस सरकार शिला दिक्षित द्वारा पेश किए गए आखिरी बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है कि उस तबके को कुछ न कुछ जरूर मिलना चाहिए जो हमेशा वोट देने के लिए घरों से बाहर निकलते हैं। सोशल सिक्युरिटी और वेलफेयर सेक्टर के लिए 1878 करोड़ रूपये का बजट प्रस्ताव रखा है। इसमें बुजुर्गों से लेकर विकलांगों तक और अल्पसंख्यकों से लेकर एससी, एसटी वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है। चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आरडब्लूए को लुभाने की कोशिश की गई है तो ट्रांसजेंडर्स को भी दुगना तोहफा दिया गया है।

सीनियर सिटीजन पेंशन में बढ़ोतरी
दिल्ली के इस बजट में सीनियर सिटीजन के पेंशन तें बढ़ोतरी की जाएगी। विकलांगों को और परेशान महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये की मदद दी जाती है। ज बवह 60 साल के हो जाते हैं तो उन्हें पेंशन टु सीनियर सिटीजन स्कीम में ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिसमें अब तक हर महीने 1000 रूपये की मदद दी जाती थी। लेकिन अप्रैल 2013 से इसके तहत हर महीने 1500 रूपये की मदद दी जाएगी।

बढ़ाई गई अन्नश्री की डेडलाइन
इस साल दिल्ली अन्नश्री की डेडलाइन की योजना के तहत एनरोलमेंट की तारीख को 31 जुलाई 2013 तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। लेकिन जो विधवाएं बेसलाइन सर्वे में कवर नहीं की गई थीं, वे कभी भी इस योजना में एनरोलमेंट करा सकती हैं। इसके तहत उन्हें जो सहायता राशि मिलेगी, वह उन्हें दूसरी स्कीम के तहत मिल रही पेंशन के अतिरिक्त होगी।

असंगठित सेक्टर के लिए पेंशन की योजना
बजट में असंगठित सेक्टर के लिए पेंशन की योजना भी है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट में दिल्ली स्वावलंबन योजना की शुरूआत का ऐलान किया। इसके तहत सरकार हर व्यक्ति को सालाना 1000 रूपये का कंट्रीब्यूशन देगी। इतनी ही रकम भारत सरकार भी देगी। सब्स्क्राइबर सालाना अधिकतम 12,000 रूपये का योगदान कर सकते हैं। इसे आधार से जोंड़ने का भी प्रस्ताव है।

ट्रांसजेंडर को 1000 रूपये की मदद
दिल्ली बजट में कम से कम तीन साल से रह रहे ट्रांसजेंडर्स को सरकार हर महीने 1000 रूपये की मदद देगी। साथ ही वह 1 अप्रैल 2013 से दिल्ली अन्नश्री योजना का भी फायदा ले सकते हैं।

एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों को रोजगार के मौके
इस बार के बजट में एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों को रोजगार के मौके दिए जाएंगे। यह प्रस्ताव रखा गया है कि दिल्ली स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी। जिसके तहत एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों को रोजगार के मौके देने के लिए 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा। एससी, एसटीए ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए एक रेजिडेंशियल स्कूल खोला जाएगा। यूनिवर्सिटी के ब्लाइंड स्टूडेंट्स के लिए दो हॉस्टल बनेंगे। हॉस्टल किन्ग्सवे कैंप और तिमारपुर में बनेंगे। दिल्ली हज कमिटी को दी जाने वाली अनुदान राशि को 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव है।

रेडार में आरडब्ल्यूए को किया शामिल
शिला दिक्षित ने दिल्ली के आरउब्ल्यूए की तारीफ की। उन्होंने कहा है कि कई आरउब्ल्यूए आस पास के पार्कों को खुद योगा कैंप करवा रही हैं। उनकी इस कोशिश को सपोर्ट करने के लिए उन्हें एक बार 1 लाख रूपये दिए जाएंगे। यह उन आरडब्ल्यूए को दिया जाएगा जो वहां के लोगों के लिए ऐसी जगी बनाएं जहां ट्रेडमिल जैसे उपकरण रखे जाएं और उनकी मेंटनेंस का जिम्मा संभालें।

चीजें जो सस्ती होंगी
एलईडी लइट्स, देसी घी, सेल्फ डिफेंस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मिर्च पाउडर स्प्रे, उपवास के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला सिंघाड़ी, कुट्टृ और इनका आटा सेंधा नमक, पेंसिल और ज्योमेट्री के खाली बॉक्स, पतंग उड़ाने के काम आने वाली चरखी और मांझाए मलबे से बने टाइल्स ऑर्गेनिक गुलाल, ऑग्र्रेनिक कलर , 500 रूपये तक की एमआरपी वाले सभी फुटवियर।