विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत

मैनचेस्टर : भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक लगाकर टीम की जीत की नींव रखी।

विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान पर 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा। ओल्ड ट्रेफर्ड पर रविवार को भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 89 रनों से हराकर ‘सुपर संडे मनाया। खेल के हर भाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले सभी सातों मैचों में फतह हासिल करके अपनी श्रेष्ठता साबित की।

Related Post

बारिश के कारण मैच 40 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने रोहित शर्मा के शतक (140), विराट कोहली के 77, केएल राहुल के 57 रनों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन ही बना सकी

Related Post
Disqus Comments Loading...