जादू के करतब के दौरान जादूगर ने गंगा में लगाईं डुबकी , मौत की आशंका

कोलकाता: हावड़ा ब्रिज के पास गंगा में डुबकी लगाने का करतब दिखाने वाला जादूगर काफी देर तक बाहर नहीं आया। इसके बाद जादूगर की मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

आपको बता दें कि चंचल लाहिरी नामक एक जादूगर ने जीवन को दांव पर लगा एक खतरनाक करतब करने की योजना बनाई। खुद को जंजीर में बांधकर गंगा नदी में डुबकी लगाने के बाद सकुशल नदी से बाहर निकलने के खतरनाक करतब दिखाने की बात थी। योजना के अनुसार रविवार की दोपहर चंचल ने गंगा नदी में डुबकी भी लगाई। हालांकि घंटों बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं है।

जादू दिखाने के बाद जब वह बहुत देर तक बाहर नहीं आया तो दर्शकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आपदा प्रबंधन विभाग गंगा में जादूगर की तलाश कर रहा है।

Related Post

खबरों के मुताबिक योजना के अनुसार रविवार की सुबह से जादू के इस करतब को दिखाने की तैयारी शुरू कर दी गई। इसके लिए दो जलयान (वाटर वेसेल) मंगवाए गए। हावड़ा ब्रिज के ठीक नीचे इस करतब को दिखाने की योजना बनी। एक जलयान पर जादूगर चंचल और उनके सहयोगी सवार थे। वहीं दूसरे जलयान में दूसरी टीम थी, जो इस पूरे दृश्य को कैमरे में कैद कर रही थी। वहीं ब्रिज के ऊपर एक क्रेन को स्थापित किया गया, जिससे रस्सी के सहारे चंचल को गंगा नदीं के जल में उतारने की योजना थी।

चंचल के सहयोगियों ने लोहे की जंजीर व मोटी रस्सी से उनके हाथ और पैर समेत पूरे शरीर को बांध दिया। शरीर को चारों ओर से जंजीर से कसकर बांधने के बाद दो तालें जडे़ गए। इसके बाद क्रेन की मदद से उन्हें गंगा नदी के जल में उतारा गया। योजना के अनुसार हाथ-पैर बंधे अवस्था में नदी में उतरने के बाद चंचल को सकुशल जल से बाहर निकलना था।

खबरों के अनुसार, वह पहले भी ऐसे जादू दिखा चुका है और वह तब भी मौत के मुंह से बाल-बाल बचा था। बताया जाता है कि उसने पुलिस-प्रशासन से जादू की अनुमति ली थी। इसके बाद भी वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए।

Related Post
Disqus Comments Loading...