मरकज ने बढ़ाई देश में खतरनाक कोरोना वायरस की रफ्तार, चारों ओर हड़कंप का माहौल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात धार्मिक कार्यक्रम में शामिल कई लोगों में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद से ही चारों तरफ हड़कंप का माहौल है।

माना जा रहा है कि तबलीगी जमात में करीब 2000 से अधिक लोग शामिल हुए थे, जो न सिर्फ देश के अलग-अलग राज्य के थे, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत विदेशों के भी थे। मरकज से लोगों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद 2,361 लोगों को वहां से निकाला गया।

 

मंगलवार को मरकज का मामला सामने आने के बाद देश में मरीजें की संख्या में इजाफा देखने को मिला। बहरहाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निजामुद्दीन के तबलीगी- ए-जमात के मरकज को पूरी तरह खाली करा लिया गया और मरकज़ से निकाले गए 2,361 लोगों में से 617 अस्पताल में भर्ती हैं और बाकियों को क्वारंटाइन रखा गया है। अब तक निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या 93 हो गई है।

दरअसल, आपको तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों के बारे में जानना इसलिए भी जरूरी है ताकि आप उनके किसी तरह के संपर्क में न आएं क्योंकि अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक, यह मरकज देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा इजाफा कर सकता है।