Corona virus- जानिए, कोरोना काल में मिल रहे ये अच्छे संकेत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस अब भी हर दिन पचार हजारी बना हुआ है। मगर इस बीच अच्छे संकेत ये हैं कि कोरोना के न सिर्फ केस में बीते कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है, बल्कि इसका रिकवरी रेट भी बढ़ गया है। पिछले 24 घंट में जितने कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं, उससे अधिक मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में यह राहत की बात है। देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार पहुंच गए। देश अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है। 

नए मरीज सेे अधिक तो ठीक हो गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल 27,02,742 मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है। यानी देश में पिछले 24 घंटे में 51797 नए केस मिले हैं, वहीं कोरोना से 57,937 ठीक हो गे हैं। फिलहाल, देश में मृत्यु दर अब 1.92 प्रतिशत है।

मौतों में भी आई कमी

अगर बीते तीन दिनों के कोरोना ट्रेंड पर नजर दौड़ाए तो राहत देने वाले आंकड़े दिखते हैं। बीते दो-तीन दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। जहां रविवार को 63490 कोरोना के केस थे, वहीं सोमवार को 57981 मामले सामने आए और आज तो उससे भी कम  51797 नए केस दर्ज किए गए। इतना ही नहीं, कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आई है। जो आंकड़ा हजार के करीब पहुंच जा रहा था, वह अब नौ सौ के आस-पास ही रहता है।

कोरोना के कुल कितने मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 6,73,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है। कुल 19,77,779 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,99,864 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई।