मोदी सरकार के सफलतापूर्वक सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने सेवा दिवस के रूप में मनाया

Like this content? Keep in touch through Facebook

बिहार, छपरा : मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के नेतृत्व में सेवा दिवस के रूप में मनाया। आम जनों के बीच मास्क, साबुन तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया। कोरोना काल से बचाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में म्युनिसिपल चौक, थाना चौक, सलेमपुर चौक तथा मौना चौक पर आम जनों के बीच मास्क साबुन तथा सेनीटाइजर का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को छपरा सारण भाजपा के जिला कार्यालय पर सुना गया।

 

मन की बात कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैरीयर्स से बातचीत कर उनका उत्साह तथा मनोबल बढ़ाया। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लीची की मिठास का भी जिक्र किया तथा उन्होंने बताया कि बिहार से लीची विदेशों में भी भेजी जा रही है जिसका सीधा फायदा किसानों को हो रहा है।

 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया आज मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर छपरा सारण जिला के 10 विधानसभा के 1000 एक हजार गाँव में सेवा कार्य किया जा रहा है। सेवा ही संगठन के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी पूरे जिले में सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेवा कार्य करेगी।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा महामंत्री शांतनु कुमार जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह आईटी सेल के संयोजक निशांत राज किसान मोर्चा के जिला मंत्री बलवंत सिंह नगर महामंत्री अजय कुमार, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता तथा अनूप यादव ने सेवा कार्य में सराहनीय सहयोग किया।