पान की दुकान चलाने वाले के बेटे ने किया स्टेट टॉप

 

प्रतिभा किसी सुविधा या परिचय का मोहताज नहीं होता अक्सर किचड़ में ही कमल खिलते हैं यह साबित कर दिखाया आरा के अभिषेक ने जो एक निम्न वर्गीय परिवार से है, और लालटेन की रौशनी में पढ़ाई कर बिहार बोर्ड में स्टेट टॉप कर अपने पान व खैनी बेचने वाले पिता का मान बढ़ाया व साथ ही यह साबित कर दिखाया कि केवल बड़े शहरों में रहकर या बिजली कि चकाचैंध व बडे़ स्कूलों में पढ़ने से ही कोई प्रतिभावान नहीं हो सकता अपितु लगन और मेंहनत के बल पर कुछ भी हासील करना मुमकीन है।

आभावो के बीच रहकर जगदीशपुर ब्लॉक के दुल्हीनगंज बाजार में एक छोटी पान खैनी कि दुकान करने वाले सुरेश प्रसाद के पुत्र अभिषेक ने 91.6 प्रतिशत अंक ला कर एचएनके हाई स्कूल आरा का ही न केवल मान बढ़ाया बल्कि अपने गाँव असनी का भी मान बढ़ाया है अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को बताया उसने बताया कि पिता की माली हालत ने ही उसे प्रेरीत कर आगे बढाया।

Related Post

घर का काम व पिता के न रहने पर दुकान चला कर व आभाव से बिना डरे जितना मिला उसी में खुश रह अपने लक्ष्य पर नजर जमाये रहा रात को जग कर सेल्फ स्टडी किया और प्रतिदीन 8 किलोमिटर साईकिल चला पढाई करने जाता रहा।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...