6 पन्नों की मिली चिठ्ठी खोल सकती है जिया की खुदखुशी का राज

 

पिछले दिनों खुदखुशी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मां ने 6 पन्नों की एक चिट्ठी मीडिया के समक्ष पेश किया है और अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को कठघरे में खड़ा कर दिया। 6 पन्नों की अपनी चिट्ठी में जिया ने अपने साथ हुए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का भी जिक्र किया है।

जिया ने चिट्ठी में लिखा है, ‘गोवा का दौरा मेरे जन्मदिन का तोहफा था, फिर भी तुमने बेईमानी की। मैंने गर्भपात कराया। तुमने मेरा क्रिसमस और मेरे जन्म दिन का डिनर बर्बाद कर दिया, जबकि मैंने तुम्हारे जन्म दिन को खास बनाने की भरपूर कोशिश की थी। तुम्हारी तरफ से मैं अपने लिए प्यार और समर्पण नहीं देखती हूं। मुझे डर है कि तुम मुझे मानसिक और शारीरिक रुप से चोट पहुंचाओगे। मैं तुमसे बेपनाह मुहब्बत करती थी, बदले में मुझे क्या मिला…तुमसे प्यार करने का सिला मुझे गालियां, प्रताड़ना, रेप और बेरुखी के रूप में मिली..बावजूद इसके

मैं सब सहती रही, तुमसे प्यार जो किया था….पर बदले में तुमने क्या दिया…बेवफाई, बेरुखी और रुस्वाई…जहां तुम्हारी दुनिया पार्टी और हसीन लड़कियों की आगोश तक सीमित थी, वहीं मुझे मेरे काम से लगाव था। मेरी जिंदगी में तो केवल तुम ही थे और मेरा करियर….मगर अब मैं ऐसे घुट-घुटकर और नहीं जी सकती….। 

Related Post

अपनी चिट्ठी में या यूं कहें कि अपने सुसाइड नोट में जिया ने लिखा है, ‘में नहीं जानती कि तुमसे ये कैसे कहूं लेकिन अब मैं कह सकती हूं कि मेरे पास खोने को कुछ नहीं। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। मैं अपने 10 साल के करियर को अलविदा कहते हुए इस दुनिया से दूर जा रही हूं। जब तुमं इसे पढ़ोगे, तब तक शायद मैं बहुत दूर जा चुकी हूंगी।

जिया की खुदकुशी के बाद कई तरह की बातें और वजहें सामने आई लेकिन आत्महत्या के 3 दिन बाद जिया खान के कमरे से बरामद जिया की लिखी 6 पन्नों की चिट्ठी से साफ हो रहा है कि जिया अपनी जिंदगी से आखिर क्यों इतनी परेशान थी। जिया की मां ने अपनी बेटी के उपर गुजरे प्रताड़ना के दौर पर बात करते हुए मीडिया के सामने साफ कर दिया कि उनकी लड़की ने किसी तरह की हताशा या फिर किसी आवेश में आकर मौत को गले नहीं लगाया है, बल्कि वह एक वीभत्स मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रही थी। इसने उसे पूरी तरह तोड़कर रख दिया था। इस सबके बावजूद वो किसी तरह इसका सामना कर रही थी, मगर सूरज की बेरुखी ने उसे आखिरकार आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया।

वैसे तो इस चिट्ठी में कहीं भी स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन राबिया खान के मुताबिक चिट्ठी में जिसके लिए जिया ने तुम शब्द का इस्तेमाल किया है वो और कोई नहीं अभिनेता आदित्य पंचोली का बेटा सूरज पंचोली ही है जिससे साथ जिया के काफी लम्बे वक़्त से सम्बन्ध रहे थे।

जिया खान की खुदखुशी को लेकर 6 पन्नों की चिट्ठी के सामने आने के बाद जिया खुदकुशी मामले की उलझी परतों को खोलने में मदद जरुर मिलेगी। पुलिस अब खत की सच्चाई की छानबीन कर रही है। पुलिस ये भी आशंका जाहिर कर रही है कि कहीं ये चिट्ठी सात महीने पुरानी तो नहीं जब जिया ने पहली बार खुदकुशी करने की कोशिश की थी।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...