अमित शाह की अरुणाचल यात्रा से बिलबिलाया चीन

Like this content? Keep in touch through Facebook

भारत के गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय अपने पहले अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं. उनकी इस यात्रा को लेकर चीन में खलबली मच गई है. शाह की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने कहा कि वह गृहमंत्री की इस यात्रा का दृढ़ता से विरोध करता है. चीन ने कहा कि क्षेत्र में आधिकारिक गतिविधियों ने चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन किया है.

अमित शाह गृहमंत्री के रूप में पूर्वोत्तर राज्य की अपनी पहली यात्रा में भारत-चीन सीमा से लगे एक गांव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (वीवीपी) का शुभारंभ करने वाले हैं. अधिकारियों ने कहा कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान, वह लिकाबाली (अरुणाचल प्रदेश), छपरा (बिहार), नूरानद (केरल) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

गृह मंत्री का इस क्षेत्र का दौरा चीन और भारत के बीच तनाव के बीच हो रहा है. चीन ने 2 अप्रैल को घोषणा की कि वह अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के नामों का “मानकीकरण” करेगा. चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने मानचित्र पर 11 स्थानों की एक सूची जारी की जो अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों को दक्षिणी तिब्बती क्षेत्र के अंदर के क्षेत्रों के रूप में दिखाती है, जिसे चीन “ज़ंगनान” कहता है.

शाह की यात्रा पर एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता वांग वेनबिन ने रायटर को बताया कि “ज़ंगनान चीन का क्षेत्र है,” यह कहते हुए कि “भारतीय अधिकारी की ज़ंगनान की यात्रा चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करती है, और सीमा की शांति और शांति के लिए अनुकूल नहीं है.”

भारत सरकार ने 4 अप्रैल को इस क्षेत्र पर चीन की संप्रभुता को सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में दोहराया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का आंतरिक हिस्सा बना हुआ है. “हमने ऐसी रिपोर्ट देखी हैं. यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है. हम इसे सिरे से खारिज करते हैं.’

व्हाइट हाउस ने भी इस क्षेत्र का नाम बदलने के चीन के कदम के खिलाफ “कड़ा विरोध” व्यक्त किया है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, जैसा कि आप जानते हैं, लंबे समय से उस क्षेत्र को मान्यता दी है और हम इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्र के दावे को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं.

बता दें कि अमित शाह सोमवार को किबिथू में ‘स्वर्ण जयंती सीमा प्रदीपन कार्यक्रम’ के तहत निर्मित नौ सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वीवीपी के तहत, सरकार अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2,967 गांवों की विकास परियोजनाओं को प्रायोजित करेगी. अधिकारियों ने कहा कि ये परियोजनाएं आजीविका प्रदान करेंगी और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को और सशक्त बनाएंगी. मंगलवार को शाह वालेंग युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किबिथू के रास्ते में वालोंग से लगभग 7 किमी दूर नमती जाएंगे.