Airtel ने दूरसंचार विभाग को किया 8 हजार करोड़ से ज्यादा का भुगतान

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को दूरसंचार विभाग को आठ हजार करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया।

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने वर्ष 2006-7 से 31 दिसंबर 2019 तक के बकाए का स्व मूल्याकंन किया है और उस पर 29 फरवरी 2019 तक ब्याज को जोड़कर जो राशि बनी थी उसका भुगतान किया है।

Related Post

17 फरवरी को 10 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था और आज 3004 करोड़ रुपए का चुकाए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यदि दूरसंचार विभाग का कोई बकाया होता है तो उसके भुगतान के लिए भी 5000 करोड़ रुपए अतिरिक्त जमा कराए हैं जिसमें से दूरसंचार विभाग अपनी बकाया राशि काट पर कंपनी को रिफंड करेगा और यह एयरटेल एवं दूरसंचार विभाग के बीच जारी मध्यस्थता पर आधार पर होगा।

कंपनी ने कहा कि उसने भारती ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से यह राशि जमा कराई है जिसमें भारती एयरटेल, भारती हैक्सकाम और टेलीनॉर इंडिया शामिल है। उसने कहा कि इस भुगतान के साथ उसने सुप्रीम कोर्ट के पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को दिए गए आदेश का पालन कर लिया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...