राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उपद्रवियों ने लगाए विवादित नारे, 6 लोग हिरासत में

नई दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को कुछ उपद्रवी लोगों ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो ….को’ नारे लगाए, जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया और अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मेट्रो यात्रियों ने जब इस तरह की आपत्तिजनक नारेबाजी सुनी तो वे चौंक गए और खड़े होकर यह दृश्य देखने लगे और प्लेटफार्म पर खड़े कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना को देखते ही मेट्रो के अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल के कर्मी हरकत में आ गए।

Related Post

सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो के वायरल होने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक बयान जारी किया है लेकिन उसमें इस नारे का कोई उल्लेख नहीं किया। डीएमआरसी के अनुसार, मेट्रोकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने नारेबाजी करने वालों को शांत कराने की कोशिश की और उसके बाद उन्हें पकड़कर मेट्रो पुलिस को सौंप दिया।

 

पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। डीएमआरसी ने बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो कानून के तहत कोई भी यात्री नारेबाजी या प्रदर्शन या धरना या हंगामा नहीं कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसे फ़ौरन मेट्रो परिसर से बाहर निकाल दिया जाएगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...