DU में ‘लव जेहाद’ के खिलाफ कैंपेन चलाएगी ABVP

Like this content? Keep in touch through Facebook

बीजेपी पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘लव जेहाद’ के मुद्दे को लेकर कैंपेन चलाने जा रही है। ABVP ये दावा कर रही है कि वह यह मुद्दा उठाकर छात्रों को महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के प्रति जागरूक करना चाहती है।

इस कैंपेन के जरिए यूनिवर्सिटी के छात्रों को ‘लव जेहाद’ के बारे में बताया जाएगा। इसकी शुरुआत दिवाली की छुट्टियों के बाद होगी। संगठन के राष्ट्रीय सचिव रोहित चहल ने कहा, ‘कॉलेज खुलते ही हम लव जेहाद के खिलाफ कैंपेन चलाएंगे। हमने पहले ही अन्य विश्वविद्यालयों में इसकी शुरुआत कर दी है।

संगठन का कहना है कि हाल के दिनों में मुस्लिम लड़कों द्वारा पहचान छुपाकर हिंदू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाना और इसके बाद धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के कई मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है। संगठन की उपाध्यक्ष ममता यादव का कहना है, ‘हम प्यार के खिलाफ नही हैं, लेकिन पहचान छुपाना और जबरन धर्म परिवर्तन करवाना हमें मंजूर नही है। लव जेहाद के कई मामले सामने आए हैं और हम देश भर के विश्वविद्यालयों में इसे लेकर कैंपेन चलाएंगे।