BJP और AAP कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक दुसरे से आगे निकलने की होड़ तो BJP और AAP पार्टी में साफ़ नज़र आती है। इसी बीच शनिवार को BJP और AAP का एक और शर्मनाक रूप लोगों के सामने आया है। दरअसल इस तरह के सवाल तब खड़े हुए जब अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार कर रही इन दोनों ही पार्टियों में नोंकझोंक से शुरू हुई बात ने दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसात्मक रूप ले लिया ।

दोनों पार्टियों का यह रूप शनिवार को दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में देखने को मिला। एक टीवी चैनल के प्रोग्राम के दौरान कुछ ऐसा हुई कि दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे से हाथापाई पर उतर आए। बात इतनी बढ़ी कि कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Related Post

इतना ही नहीं मौके पर खड़ी एक कार में आग तक लगा दी गई। मारपीट में कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक AAP समर्थकों ने आरोप लगाया है कि BJP कार्यकर्ताओं ने तुगलकाबाद से पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान की कार को आग लगा दी। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस शर्मनाक घटना के लिए जिम्मेदार कौन है?

Related Post
Disqus Comments Loading...