गांधी जी के नाम पर शराब बेच रही अमेरिकन कंपनी पर केस दर्ज

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को एक बीयर कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया है। अमेरिका में एक बीयर बनाने वाली कंपनी ने अपने एक बीयर उत्पाद का नाम रखा है ‘गांधी-बोट’। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके लिए बाकायदा बीयर के कैन पर गांधी की तस्वीर भी इस्तेमाल की है। हालांकि बाद में बवाल बढ़ता देख कंपनी ने माफी मांगते हुए इस उत्पाद को वापस लेने की घोषणा कर दी है।

इससे पहले अमेरिकी कंपनी की इस हरकत से भारतीय मूल के लोगों में भारी आक्रोश है। भारतीय मूल के लोगों ने कंपनी को अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगने व बाजार से इस उत्पाद को तत्काल वापस लेने को कहा है।

Related Post

हैदराबाद के वकील जनार्दन रेड्डी ने बीयर बेचने के लिए गांधी के नाम का इस्तेमाल करने पर अमेरिकी शराब कंपनी के खिलाफ हैदराबाद कोर्ट में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में रेड्डी ने कंपनी की इस हरकत को महात्मा गांधी का अपमान बताते हुए दंडनीय अपराध करार दिया है।

अमेरिका में बीयर बनाने वाली न्यू इंग्लैंड ब्रूइंग कंपनी ने गांधी जी के नाम पर अपनी इस बीयर को ‘गांधी-बॉट’ नाम दिया है। कंपनी ने गांधी जी के नाम का ही नहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए उनके विचारों का भी इस्तेमाल किया है। हालाँकि कंपनी ने अपनी साइट पर बीयर के बारे में बताते हुए लिखा है कि यह ‘गांधी बॉट’ बीयर पूरी तरह से शाकाहारी है और आत्मशुद्धिकरण, सच और प्यार तलाशने वालों के लिए आदर्श है।

Related Post
Disqus Comments Loading...