भारत में स्वच्छ ऊर्जा को लेकर वैश्विक नेतृत्व करने की क्षमता : लउरेंट फेबियस

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आयोजित 15वें दिल्ली सस्टनेबल ड़ेवलपमेंट समिट [डीएसडीएस] में फ्रांस के विदेश मंत्री लउरेंट फेबियस ने कहा है कि भारत में जलवायु परिवर्तन की कोशिशों से निबटने और स्वच्छ ऊर्जा को लेकर वैश्विक नेतृत्व करने की क्षमता है।

इसी साल बाद में पेरिस में आयोजित होने वाले सीओपी-21-द यूएन क्लाइमेंट चेंज कांफ्रेंस के अध्यक्ष होने के नाते फेबियस ने अपने विचार और अनुभव यहां व्यक्त किये। तीन दिनों का यह सम्मेलन द अनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

फेबियस कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृ्त्व में जलवायु परिवर्तन से निबटने की कोशिशों में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।उन्होंने ने कहा कि भारत विश्व की एक बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसे देखते हुए हम भारत की बाधाओं को समझ सकते हैं। इसके बावजूद इस बड़ी समस्या से निबटने को लेकर होनेवाली वार्ताओं में भारत महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है।