सैमसंग का स्मार्टफोन गैलेक्सी J1 लॉन्च

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया सस्ता स्मार्टफोन J1 पेश कर दिया है। इस फोन की स्क्रीन 4.3 इंच की है और यह 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है। यह ऐंड्रॉयड फोन है और डुअल सिम सुविधा के साथ है। इसका रियर कैमरा 5एमपी का है जबकि फ्रंट में 2एमपी कैमरा है।

गैलेक्सी J1 की खास बातें-

स्क्रीन- 4.3 इंच (800×480 पिक्सल) डिस्पले
प्रोसेसर – 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर
रैम- 512 रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
ओएस – ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
कैमरा – 5 एमपी ऑटो फोकस रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश
फ्रंट कैमरा – 2 एमपी
मोटाई – 8.9 मिमी, वजन 122 ग्राम
ऑडियो – 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
अन्य फीचर – 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
बैटरी – 1850 एमएएच, अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड के साथ