84 कोसी यात्रा: अयोध्या बना छावनी, देश संकट में

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

vhp-ayodhya-yatra-295

हिंदू परिषद (वीएचपी) की प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमाश् को लेकर यूपी सरकार और संत-महंतों के बीच लुका-छिपी का खेल शुरू हो गया है। इस परिक्रमा को रोकने के लिए अयोध्या को छावनी में बदल दिया गया है। अयोध्या में प्रस्तावित अपनी 84 कोसी परिक्रमा शुरू करने पर अड़े रहने के बीच पुलिस ने वीएचपी के बड़े नेताओं अशोक सिंघलए प्रवीण तोगड़ियाए महंत नृत्यगोपाल दासए पूर्व सांसद राम विलास वेदांती समेत 1696 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। सभी को 14 दिन तक हिरासत में रखा जाएगा। उधरए अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान ने वीएचपी की परिक्रमा यात्रा में सहयोग न करने के लिए साधुओं का शुक्रिया अदा किया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की 300 किलोमीटर की परिक्रमा यात्रा पर रोक लगा रखी है, लेकिन वीएचपी यात्रा करने पर अड़ी हुई है, जिसके चलते वहां टकराव की स्थिति बनी

हुई है। यात्रा के रास्ते में आने वाले छह जिलों में पहले से ही धारा 144 लागू है, ताकि भीड़ जमा नहीं हो सके। इसके लिए अलग से 1600 पुलिस और अर्धसैनिक बल मंगाए गए हैं।

वीएचपी को संदेश साफ है कि अगर परिक्रमा की कोई कोशिश हुई, तो सख्ती से निबटा जाएगा। अशोक सिंघल ने परिक्रमा को रोकने पर अखिलेश सरकार पर सुल्तानों की तरह निरंकुश होकर काम करने का आरोप लगाया है। सिंघल ने कहा कि यह परिक्रमा नहीं रुकेगी और इसमें भाग लेने के लिए देश भर से साधु संतों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा। अयोध्या जाने के लिए दिल्ली से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद सिंघल ने कहा, अब यह परिक्रमा किसी भी हाल में नहीं रुक सकती।

उन्होंने कहा परिक्रमा में भाग लेने के लिए देश के लगभग 700 जिलों से साधु संतों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए परिक्रमा पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिबंध के बावजूद परिक्रमा शुरू हो गई, यह परिक्रमा मार्ग पर 40 पड़ाव पर ठहरते हुए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 13 सितंबर तक जारी रहेगी जिसमें देश के सभी राज्यों से आने वाले संत महात्मा शामिल होंगे।

हालांकि, तमाम सुरक्षा उपायों को धता बताकर वीएचपी के कुछ कार्यकर्ता सरयू पूजन करने में सफल रहे। उन्होंने संकल्प लिया, लेकिन परिक्रमा शुरू करने से पहले ही पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बता दें कि परिक्रमा की शुरुआत सरयू पूजन से ही होने वाली थी।

जिला प्रशासन ने 6,000 पुलिस के जवान और अफसर तैनात किए है तथा फैजाबाद ज़िले की ओर जाने वाली 42 सड़कों पर बैरिकेड लगाए हैं। इसके साथ ही सरकार की नजर भगवा नेताओं पर भी है। वीएचपी प्रमुख अशोक सिंघल को इलाहाबाद में पहले नजरबंद किया गया, फिर दो घंटे बाद दिल्ली जाने की इजाजत मिल गई।

इसी बीच पुलिस और प्रशासन को चकमा देकर तोगड़िया शनिवार रात ही सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंच गए थे। वह अपने समर्थकों के साथ आज सुबह 10 बजे जैसे ही गोलाघाट की ओर रवाना हुए मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वीएचपी नेता अशोक सिंघल को भी लखनऊ हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।

अयोध्या के सीओ तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि 9 कंपनी पीएसी पहुंच चुकी है। अगले 2 दिनों में भारी पुलिस फोर्स अयोध्या पहुंच जाएगी। आरएएफ की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि सावन मेले के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, वह आगे भी लगी रहेगी।

कुछ दिनों पहले तक सावन मेले की जो भीड़-भाड़ और रौनक यहां दिखाई दे रही थी, वह अब गायब हो गई है। व्यापारियों के मुताबिक़ तनाव और दहशत से बाहर से पर्यटकों का आना भी कम हो गया है, जिसका व्यापारिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ा है, और देश पर एक बार फिर संकट में घिरा दिखाई पड़ रहा है।