फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

मनीला : दक्षिण फिलीपीन के मिंदनाओ द्वीप में रविवार को आए शक्तिशाली भूकंप से एक बच्चे की मौत हो, जबकि अन्य कई घायल हुए हैं। कई इमारत भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस ने बताया कि 6.9 तीव्रता के भूकंप का केंद्र दवाओ शहर से 90 किलोमीटर दक्षिण पडाडा था और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बाजार की इमारत में बचाव अभियान शुरू किया गया है।

स्थानीय पुलिस प्रवक्ता लिया आरबुडा ने बताया, हम अपने कार्यालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, दीवारों में दरार आ गई है और सीढ़ियां टूटकर गिर गई हैं।

प्रांतीय पुलिस कमांडर ने बताया कि सबसे प्रभावित इलाकों में घायलों की संख्या 62 पहुंच गई है, जबकि इमारत के मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गई।

Related Post

कमांडर अलबर्टो लुपात ने कहा कि बाजार के क्षतिग्रस्त इमारत में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है, लेकिन बचाव कार्य में देरी होगी।

उन्होंने कहा, वे (बचावकर्मी) मलबे की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं। भूकंप के बाद भी तेज झटके आ रहे हैं। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते दवाओ शहर में स्थित अपने घर में थे, लेकिन वे सुरक्षित हैं, साथ ही सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

Related Post
Disqus Comments Loading...