छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव, उत्तरप्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ : नागरिक संशोधन कानून के विरोध में छात्रों के प्रदर्शन की आग धीरे-धीरे देश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी फैलती जा रही है। छात्र हिंसक प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवतुल उलेमा कॉलेज में सोमवार को सुबह छात्रों ने प्रदर्शन कर पुलिस पर पथराव किया।

डीजीपी सिंह के अनुसार कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छात्रों को परिसर के बाहर नहीं आने निकलने दिया जा रहा है। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह से मामले की जानकारी मांगी है। डीजीपी ने बताया कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Related Post

एएमयू में छात्रों से होस्टल खाली करने कहा गया है। सहारनपुर, बरेली, अलीगढ़, बुलंदशहर, कासगंज समेत आधा दर्जन जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

प्रशासन ने आदेश दिया है कि इन जिलों में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जाए। सहारनपुर, अलीगढ़ और मेरठ में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, साथ ही गृह विभाग ने इन जिलों के जिलाधिकारी और एसपी को सतर्क रहने को कहा गया है।

रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई के बाद देर शाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान हुए पथराव और पुलिस लाठीचार्ज में कम से कम 60 छात्र घायल हो गए थे। एएमयू परिसर में तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर विश्वविद्यालय को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...