वर्ल्डकप 2015 : सहवाग, युवराज, गंभीर, हरभजन और ज़हीर टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में फरवरी-मार्च, 2015 होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए भारत की ओर से खेलने वाली टीम के संभावित खिलाड़ियों के नाम गुरुवार को घोषित किए गए, जिनमें पिछला वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के हीरो रहे युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, ज़हीर खान, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को इस बार शामिल नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के संभावितों की सूची के ऐलान से पहले सभी भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें उन स्टार खिलाड़ियों पर टिकी थी जिनके दम पर पिछली बार भारत विश्व चैंपियन बना था लेकिन हाल के उनके फॉर्म को नजर में रखते हुए चयनकर्ताओं ने कड़ा फैसला आखिर ले ही डाला। यहां तक कि पिछली बार के मैन ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह और फाइनल के हीरो गौतम गंभीर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

पांच-सदस्यीय चयन समिति की संदीप पाटिल की अध्यक्षता में मुंबई में हुई बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव संजय पटेल ने संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया। इन पांच सीनियरों के अलावा तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, स्पिनर पीयूष चावला और हरफनमौला यूसुफ पठान भी इस बार बाहर कर दिए गए उन खिलाड़ियों में हैं, जो वर्ष 2011 की चैम्पियन टीम के सदस्य थे। उधर, घरेलू सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जम्मू एवं कश्मीर के हरफनमौला परवेज़ रसूल, उत्तर प्रदेश के स्पिनर कुलदीप यादव, बल्लेबाज मनीष पांडे और केदार जाधव और स्पिनर अक्षर पटेल संभावितों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Related Post

विश्व कप के लिए 30 संभावितों की सूची इस प्रकार हैः

महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मनोज तिवारी, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, परवेज रसूल, करण शर्मा, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, वरुण एरोन, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, अशोक डिंडा, कुलदीप यादव और मुरली विजय।

वर्ल्डकप का पहला मैच शनिवार, 14 फरवरी, 2015 को क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जबकि भारत का पहला मैच रविवार, 15 फरवरी, 2015 को एडिलेड ओवल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार, 29 मार्च, 2015 को मेलबर्न में खेला जाना है।

Related Post
Disqus Comments Loading...