अब कोई बच्चा नहीं मांगेगा भीख : योगी

नई दिल्ली : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नए विधायकों को योगी मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि वे निडर होकर काम करें। योगी ने अपने विधायकों से कहा कि उन्हें जनता का दर्द सबसे पहले जानना चाहिए। उन्हें प्रयास करना चाहिए कि उनके क्षेत्र में कोई बच्चा भीख ना मांगे। अगगर कोई बच्चा भीख मांगता हुआ दिखता है तो उसे गोद लें और पढ़ाएं। सरकार ऐसे बच्चों का विकास करेगी। जिला कौशल केंद्र में ऐसे बच्चों की देखरेख की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नए विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सदन में आने का गौरव महसूस करें। योगी ने कहा कि सदन लोकतंत्र की ताकत है और इसी ताकत को हमें बनाएं रखना है।

योगी ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि वे समय पर सदन में आएं, लेट लतीफी बिल्कुल नहीं चलेगी। योगी ने कहा कि विधायकों की जिम्मदारी है कि वे अपने क्षेत्र की हर छोटी से छोटी समस्या दूर करें।

Related Post

उन्होंने कहा कि विधायकों को किसी के दवाब में आकर काम करने की जरूरत नहीं। कोई परेशान करें तो सीधा मुझसे कहें। मैं यहां लखनऊ में बैठा हूं आधी रात को भी मदद करने आऊंगा।

योगी ने विधायकों से कहा कि वे प्रयोगात्मक चीजों पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि अब मोटी मोटी किताबें पढ़ने से काम नहीं चलेगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...