कैबिनेट बैठकों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे मंत्री : योगी

लखनऊ: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने मंत्रियों को लेकर कड़ा कदम उठाया है, जिसकी चारों ओर चर्चा है।

दरअसल, योगी ने कैबिनेट की बैठकों में मंत्रियों के मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा जा रहा है कि बैठकों में होने वाली जासूसी के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री ने यह फैसला लिया है। इससे पहले मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने की अनुमति थी, लेकिन उसे स्विच ऑफ या साइलेंट मोड पर रखना होता था। मुख्‍यमंत्री के ताजा फरमान के बाद अब मंत्री बैठकों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

वह मंत्रालय जिसको मोदी ने रखा अपने पास

Related Post

जानिये,100 दिन के इन एक्शन प्लान के साथ मैदान में उतरेंगे मोदी

आदेश में कहा गया है कि अब कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों को अपना मोबाइल फोन बाहर जमा कराना होगा। योगी चाहते हैं कि बैठक में किसी तरह का व्यवधान या अड़चन पैदा न हो। बैठक के दौरान फोन आने या फिर मैसेज आने की स्थिति में व्यवधान पैदा होता है।

Related Post
Disqus Comments Loading...