झांसी महाजलाभिषेक करने जा रहे योगी आदित्य नाथ को कानपुर में रोका

कानपुर। झांसी के महाकालेश्वर मंदिर में महाजलाभिशेक कार्यक्रम में जा रहे भाजपा के योगी आदित्य नाथ को रविवार की देर रात कानपुर सेन्ट्रल पर ही रोक लिया गया। आदित्य नाथ कुशीनगर एक्सप्रेस से झांसी जा रहे थे। योगी को कानपुर पुलिस ने उन्नाव के पंक्षी विहार ले जाया गया है।

रात करीब दो बजकर पैतालीस मिनट पर कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल के प्लेटफोर्म नंबर चार पर जैसे ही रुकी वैसे ट्रेन के कोच ए वन में पुलिस अधिकारी चढ़ गएए और उस बोगी में बैठे गोरखपुर के सांसद योगी आदित्य नाथ के पास पहुंचे, और उन्हें स्टेसन पर उतरने को कहा, जिसपर आदित्य नाथ भड़क गए। मगर बड़े अधिकारियों के समझाने और आग्रह करने पर योगी आदित्य नाथ सेन्ट्रल पर उतरने को तैयार हो गए, जिसके बाद योगी आदित्य नाथ को उन्नाव के पक्षी विहार ले जाया गया।

सूत्रों की माने तो योगी आदित्य नाथ झांसी के जिस मंदिर में सावन के आखरी सोमवार को महाजलाभिशेक करने जा रहे थे। वह प्राचीन शिव मंदिर महाकालेश्वर के नाम से जाना जाता है, जिसका निर्माण 13 वीं शताब्दी में गोंसाई ने करवाया था। मगर वक़्त के साथ इस विशालकाय मंदिर पर अतिक्रमण हो चूका है, बस एक मंदिर बचा है जहां भगवान् शिव का अति प्राचीन शिव लिंग रखा है।

Related Post

झांसी के सबसे प्राचीन शिव मंदिर को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के उदेश्य से योगी आदित्यराजए सावन के आखरी सोमवार को उस मंदिर प्रांगन में हजारो साधुओ के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। योगी आदित्य नाथ को लेकर पहले ही झांसी प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर रखा था। दरअसल झांसी प्रशासन का एसा मानना था कि आदित्य नाथ के आने से शहर का माहौल बिगड़ सकता है।

उधर कानपुर के ए डी एम् सिटी अविनाश चन्द्र के मुताबिक़ योगी आदित्य नाथ के झांसी जाने से शहर का माहौल बिगड़ सकता था। एसे में बस यही एक चारा था कि योगी आदित्य नाथ जी को स-सम्मान कानपुर में उतार लिया जाए, और उन्हें गोरखपुर भेज दिया जाय।

Related Post
Disqus Comments Loading...