World Wrestling Championship: विनेश फोगाट ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा

नई दिल्ली : भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में रेपरेज में दूसरे राउंड में गत उपविजेता सारा हिल्डेब्रांट को हराकर कांस्य पदक के मुकाबले में प्रवेश किया। इसी के साथ विनेश ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 का कोटा हासिल कर लिया। विनेश टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई।

विनेश का फ्रीस्टाइल में महिला 53 किग्रा वर्ग में अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला यूनान की मारिया प्रिवोलाराकी से होगा। दूसरे राउंड में हार चुकी विनेश को रेपचेज में खेलने का मौका मिला क्योंकि उन्हें हराने वाली मायु मुकाइडा ने फाइनल में जगह बनाई थी। विनेश ने रेपचेज के पहले मुकाबले में यूक्रेन की युलिया खालाद्जी को आसानी से 5-0 से हराया। उन्होंने इसी के साथ अपनी कांस्य पदक की उम्मीदों को बरकरार रखा। इसके बाद दूसरे राउंड में विनेश ने अमेरिका की दो बार की चैंपियन प्रिवोलाराकी को 8-2 से हराकर कांस्य पदक के मैच में जगह बनाई।

Related Post

महिला 50 किग्रा वर्ग में भारत की सीमा बिस्ला के पास भी कांस्य पदक जीतने का मौका था लेकिन वे दूसरे मैच में पराजित हो गई। सीमा ने रेपचेज राउंड के पहले मैच में नाइजीरिया का एम मर्सी जेनेसिस को हराया। यह मैच 9-9 अंक से बराबर रहा था लेकिन इसके बाद सीमा को विजयी घोषित किया गया। सीमा का मुकाबला इसके बाद रूस की एकतेरिना पोलेस्चुक से था, इस मुकाबले में रूसी पहलवान ने सीमा को आसानी से 11-3 से हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया। सीमा यदि यह मैच जीत जाती तो वे कांस्य पदक के मैच में प्रवेश करने के साथ ही ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लेती।

Related Post
Disqus Comments Loading...