विश्व कप 2015: मैच में हुआ बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

नई दिल्ली: ICC world cup 2015 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पॉल स्टर्लिंग, इडी जॉइस और नियाल ओ ब्रायन की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत आयलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया है। क्रिकेट जगत में आयरलैंड को उलटफेर करने वाली टीम कहा जाता है। आज वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उसने यह कर दिखाया।

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। यह कोई छोटा लक्ष्य नहीं था। ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज यह मैच बड़ी आसानी से जीत जाएगी। लेकिन कहा जाता है कि क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है। आयरलैंड ने जीत के लिए दिया गया 305 रनों का लक्ष्य मात्र 45.5 ओवरों में छह विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया।

आयरलैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य था और विश्वकप का दबाव भी। लेकिन इसके बावजूद विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड को एक सधी हुई और मजबूत शुरुआत दी। आयरलैंड को पहला झटका 71 रनों पर विलियम पोर्टरफील्ड के रूप में लगा, जिन्होंने 23 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और इडी जॉइस क्रीज पर जम गए।

Related Post

यही वजह रही कि वेस्टइंडीज को आयरलैंड का दूसरा विकेट झटकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। आयरलैंड टीम को दूसरा झटका 28वें ओवर में स्टर्लिंग के रूप में 177 के स्कोर पर लगा। स्टर्लिंग ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन इसके बाद मैदान पर आए नियाल ओ ब्रायन भी जॉइस के साथ एक लंबी साझेदारी करने में कामयाब रहे। ये दोनों मिलकर आयरलैंड का स्कोर 40वें ओवर में 273 तक ले गए। इस समय मैच आयरलैंड के हाथों में पूरी तरह से आ चुका था।

इसी के साथ आयरलैंड ने 45.5 ओवर में 307 रन बना लिए। वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर ने तीन विकेट झटके। इस तरह आयरलैंड ने चौथी बार 300 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है।

Related Post
Disqus Comments Loading...