अस्पताल बना मरीज की शादी का गवाह

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया का कहर जारी है। इस बीमारी से जहां शहर में पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं पांच सौ से ज्यादा लोग बीमार हैं। शहर में पीलिया के प्रकोप के बीच शुक्रवार को यहां के प्रमुख सरकारी अस्पताल में वर ने पीलिया पीड़ित वधु से शादी की।

राजधानी रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में आज उड़ीसा के वरुण वाघ और शहर के गुड़यारी इलाके में रहने वाली रूपाली नंदी की शादी कराई गई। अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और मरीज इस विवाह के गवाह बने।

अधिकारियों ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर वरुण और रूपाली ने शादी करने का फैसला किया था, लेकिन रूपाली को बीती रात पीलिया के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इसके बाद उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से अस्पताल में शादी करने की अनुमति मांगी थी।

Related Post

रूपाली की मौसी हेमलता महाजन ने बताया कि दो साल पहले रूपाली की शादी हुई थी। शादी के 10 माह पश्चात ही उसके पति की मृत्यु हो गई थी। लगभग सालभर पहले आर्य समाज के विधवा विवाह के परिचय सम्मेलन में वरुण ने रूपाली को पसंद किया तथा उन्होंने अक्षय तृतीया में शादी करने का फैसला किया था, लेकिन रूपाली बीमार हो गई।

उन्होंने बताया कि रूपाली को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर अक्षय तृतीया के दिन रूपाली और वरुण की शादी कालीबाड़ी के रवींद्र मंच में करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन बीमार होने के कारण रूपाली और वरुण का विवाह अस्पताल में ही हुआ। वधु को व्हीलचेयर पर बैठाकर कर वर ने सात फेरे लिए।

राज्य शासन ने जहां इस बीमारी के रोकथाम के उपाय करने के लिए राज्य के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं वहीं इस बीमारी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने पीलिया के प्रकोप के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...