ये है वो तारीखें जब पाकिस्तान कर सकता है भारत पर परमाणु हमला

नई दिल्ली :भारत-पाक में बना रहे जंग के माहौल को देखते हुए हर किसी के मन में बस एक ही सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान भारत पर परमाणु बमों से हमले की तैयारी कर चुका है..? क्या ये हमला 8 से 21 अक्टूबर के बीच हो सकता है। इस तरह की आशंकाएं पाकिस्तान में पल-पल बदल रही परिस्थितियों और मीडिया में लीक जा रही खबरों के विश्लेषण से निकाला जा रहा है।

एक तरफ पाकिस्तान की सरकार, सेना और खुफिया एजेंसियां, पाकिस्तान के बदलते गिरगिटी रंग को भारत नज़दीकी से देख रहा हैं। एक तरफ खबरें लीक की जा रही हैं कि आईएसआई और सरकार में तनातनी है। दूसरी तरफ खबरें आ रही हैं कि नवाज़ शरीफ ने सेना को निर्देश दिये हैं कि सभी आतंकियों का सफाया किया जाये।

वहीं पाकिस्तानी सेना भारत से जंग की तैयारियां कर रही है। एक बात और खास, वो यह कि अलगाववादियों ने एक बार फिर उसी अवधि के लिए कश्मीर बंद को बढाने का आह्वान किया है जिस दौरान पाकिस्तान ने लाहौर और कराची एयर स्पेस कॉमर्शियल उड़ानों के लिए बंद किया है।

Related Post

पाकिस्तान ने 8 अक्टूबर से कराची और लाहौर के ऊपर एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया है। इन दोनों शहरों के ऊपर का एयरस्पेस 13 दिनों के लिए बंद रहेगा। पाकिस्तान ने इसके पीछे ‘ऑपरेशनल’ कारणों का हवाला दिया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि कई देश इस तरह युद्ध का अभ्यास करते हैं, लेकिन व्यस्त हवाई अड्डों को इतने लंबे समय के लिए बंद करना असामान्य है। भारतीय अधिकारियों की नजर इस घटनाक्रम पर बनी हुई है क्योंकि यह सब ऐसे वक्त हो रहा है, जब दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने आशंका व्यक्त की है कि पाकिस्तान 8 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच भारत पर हवाई हमले की योजना बना चुका है। राजनीतिक बयानवाजी से वो भारत और दुनिया का ध्यान अपनी तैयारियों हटाना चाहता है। पहचान जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने यह भी कहा है भारत पर हमलों की शुरुआत पाकिस्तान छोटे परमाणु बमों से कर सकता है।

Related Post
Disqus Comments Loading...