WhatsApp पर आने वाला है ऐसा फीचर, खुद के चेहरे का Emoji बनाकर कर सकेंगे शेयर

नई दिल्ली : मल्टीमीडिया डेस्क : Whatsapp पर इन दिनों स्टिकर्स की मदद से एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का ट्रैंड है और इस सब में इमोजी का महत्व थोड़ा कम हुआ है। लेकिन अब ऐसा कुछ होने जा रहा है जो इन इमोजी का महत्व पिर से बढ़ा देगा।

दरअसल, व्हाट्सएप में कुछ नए अपडेट आने वाले हैं और इसे लेकर हाल ही में खबर आई थी। इन अपडेट्स में एक Memoji भी शामिल है। मेमोजी असल में iPhone का अपडेट है और अब इसे एंड्रायड के लिए व्हाट्सएप भी लाने जा रहा है।

Related Post

टेक वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अगले बीटा अपडेट 2.19.90 वर्जन में मेमोजी स्टिकर पेश किया जाएगा। यह ईमोजी और स्टिकर से मिलकर बने होते हैं और इनकी सबसे खास बात यह है कि आप अपनी तस्वीर के मेमोजी बना सकते हैं। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा उन्ही यूजर्स को मिलेगी जो TestFlight Beta Program का हिस्स हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...