जानिए, एक फौजी ने अपनी शादी के कार्ड में लिखा कुछ ऐसा जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली : सेना के जवान सुभाष कश्यप की 8 दिसंबर को शादी है. सुभाष कश्यप की शादी के लिए जो निमंत्रण-पत्र भेजा गया है, उसमें साफ आगाह किया गया है कि हर्ष फायरिंग करने वाले और शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शादी से दूर ही रहें।

शादी के निमंत्रण-पत्र पर लिखा गया है- ‘शादी में हर्ष फायरिंग और शराब का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है । ऐसे लोगो से निवेदन है जो हर्ष फायरिंग और शराब के इच्छुक है कृप्या वो शादी में शामिल ना हों।

Related Post

बागपत के वाजिदपुर गांव में रहने वाले सुभाष की बारात मेरठ के दबथुवा गांव जाएगी । सुभाष की इस पहल को उनके घरवालों का पूरा समर्थन है। सुभाष के मुताबिक वाजिदपुर गांव में ही कुछ दिन पहले शादी में हुई हर्ष फायरिंग में CRPF के एक जवान की मौत हो गई थी। उसी हादसे के बाद सुभाष ने फैसला किया कि वो अपनी शादी से हर्ष फायरिंग करने वालों और शराब पीने वालों को दूर ही रखेंगे।

कुछ जानने वालों ने सुभाष के फैसले पर ऐतराज भी जताया लेकिन घरवाले इसे बहुत अच्छा कदम मान रहे हैं। सुभाष की भाभी नीलम के मुताबिक लोग ऐसी बुराइयों के खिलाफ खड़े होंगे तो बदलाव आएगा । साथ ही फिर ऐसी कोई नौबत नहीं आएगी कि शादी जैसा खुशी का माहौल भी मातम में तब्दील हो जाए।

Related Post
Disqus Comments Loading...