विराट कोहली ने तोड़ा एबी डी’विलियर्स का ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान विराट कोहली ने बुधवार को अपने ताज में एक और नगीना जड़ लिया। इस बार उनके बल्ले से निकले एक और रिकॉर्ड का गवाह बना रांची का जेएससीए स्टेडियम। जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है।

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने स्पिनर इशित सोढ़ी की गेद पर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ डाला। दरअसल दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डी’विलियर्स के नाम सबसे तेज गति से 7500 रन बनाने का रिकॉर्ड था। जिसे विराट ने मैच के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर 2 रन लेते ही अपने नाम कर लिया।

Related Post

विराट ने ये उपलब्धि मात्र 167 पारियों में पूरी की जबकि डीविलियर्स ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 174 पारियों का सहारा लिया था।

चौथे वनडे से पहले कोहली को इस ‘विराट’रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 40 रनों की दरकार थी। लेकिन इस बल्लेबाज के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सभी को यही उम्मीद थी कि कोहली इसी मैच में ये कारनामा कर जाएंगे। हालांकि 45 रन के स्कोर पर कोहली ने ईश सोढ़ी की गेंद पर वॉटलिंग को कैच थमा दिया और वो आउट हो गए।

Related Post
Disqus Comments Loading...