झारखंड विधानसभा चुनाव के मतदान में हिंसा, पुलिस की गोली से 1 की मौत

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर शनिवार दोपहर 1 बजे तक 45.41 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं सिसई में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों की झड़प में बल की ओर से की गई गोलीबारी में 1 ग्रामीण की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने बताया कि शनिवार दोपहर 1 बजे तक कुल 45.41 प्रतिशत मतदान हुआ। सिसई को छोड़कर अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक मतदान नक्सल प्रभावित सिसई विधानसभा क्षेत्र में 54.56 प्रतिशत हुआ।

इतने प्रतिशत हुआ मतदान : दोपहर 1 बजे तक बहरागोड़ा में 52.2 प्रतिशत, घाटशिला में 49.9 प्रतिशत, पोटका में 48.0 प्रतिशत, जुगसलाई में 44.10 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 34.9 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 33.00 प्रतिशत, सराइकेला में 46.23 प्रतिशत, चाईबासा में 42.04 प्रतिशत, मझगांवा में 51.09 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 46.17 प्रतिशत, मनोहरपुर में 38.51 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 46.41 प्रतिशत, खरसावां में 49.17 प्रतिशत, तमाड़ में 49.31 प्रतिशत, तोरपा में 43.57 प्रतिशत, खूंटी में 45.96 प्रतिशत, मांडर में 49.84 प्रतिशत, सिसई में 54.56 प्रतिशत, सिमडेगा में 45.40 प्रतिशत, कोलेबीरा में 46.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

Related Post

अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई जिसका लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की। इसके बाद आरपीएफ की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई और अन्य 2 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। एक घायल व्यक्ति जिसके पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए रांची के ‘रिम्स’ लाया गया है। दूसरे घायल व्यक्ति के कंधे को छूते हुए गोली निकल गई, जिससे उसे हल्की चोट आई है।

चैबे ने बताया कि सिसई के मतदान केंद्र संख्या 36 पर फिलहाल मतदान बाधित है और यहां पुनर्मतदान कराए जाने की संभावना है। संबद्ध विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घटना के संबन्ध में जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 चरणों में 20 दिसंबर तक मतदान होना है। पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान हुआ था। मतगणना 23 दिसंबर को होगी।

Related Post
Disqus Comments Loading...