गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच टक्कर, 12 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास दो ट्रेनों कृषक एक्सप्रेस और लखनऊ−बरौनी एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है और 45 लोग घायल हुए हैं। उत्तर पूर्व रेलवे के जीएम ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह हादसा मंगलवार रात करीब 10 बजे हुआ।

दरअसल, कृषक एक्सप्रेस, लखनऊ−बरौनी एक्सप्रेस के साइड से टकरा गई। दुर्घटना के कारण बरौनी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

Related Post

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रेलवे की राहत टीम बचावकार्य में लगी है। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि सिग्नल की अनदेखी करने के लिए कृषक एक्सप्रेस के चालकों को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे ने रेल सुरक्षा आयुक्त पीके बाजपेयी की निगरानी में जांच के आदेश दे दिए हैं। दुर्घटना के बाद गोरखपुर-वाराणसी ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा।
अंधेरा होने की वजह से राहत अभियान में मुश्किल आ रही थीं। वहीं यूपी सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनो को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...