पाकिस्तान को धमकी, परमाणु की हेकड़ी मत दिखाना वरना…

वाशिंगटन: उरी आतंकी हमले के बात भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान की सरजमीं पर बौखलाहट देखते बन रही है। छुपकर पीठ पीछे से वार करने वाले पाकिस्तान का चेहरा अब बेनकाब हो गया है। इसके चलते अब इसने अपनी असलियत भी जाहिर कर दी है।

दरअसल उरी हमले के बाद भारत ने सीमा पार ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी। भारत ऐसा फैसला कर सकता है ये तो पाक ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। इन हमलों से बौखलाए पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में भारत को परमाणु हमले की खुली धमकी दे डाली। नतीजन पाक ख्वाजा आसिफ के इस बयान को गलत करार देते हुए अमेरिका ने सीधे सन्देश में इस्लामाबाद से कहा कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल में उसे संयम रखना चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा, “परमाणु संपन्न देशों पर परमाणु हथियारों और मिसाइल क्षमताओं के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह मेरा सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान प्रशासन को सीधा संदेश है।”

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद टोनर का यह बयान आया है। पाकिस्तान ने इससे पहले कहा था कि यदि उसकी सुरक्षा को खतरा हुआ तो वह भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा।

Related Post

ख्वाजा ने पाकिस्तानी टीवी चैनल समा को बताया था, “हमने सिर्फ दिखावटी तौर पर परमाणु हथियार नहीं रखे हैं, बल्कि जब भी इसकी जरूरत होगी हम उन्हें तबाह कर देंगे।”

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात पर चिंता जाहिर की है।

गौरतलब है कि बुधवार को भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकवादी ठिकानों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किए थे, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

Related Post
Disqus Comments Loading...