जानिये, लोकसभा चुनाव में BJP की जीत के बात अमेरिका को मोदी से है ये बड़ी उम्मीद

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिली जीत के बाद अमेरिका को उम्मीद है कि अपने दूसरे कार्यकाल में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए उनके पास ज्यादा स्वतंत्रता होगी। इससे एक कारोबार अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी का यह बयान ऐसे समय आया, जब शुक्रवार को मीडिया में यह खबर छाई रही कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अगला निशाना भारत हो सकता है। इसमें भारत के खिलाफ सेक्शन-301 जांच शुरू किया जाना शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि बड़ी चिंता ई-वाणिज्य पर भारत सरकार द्वारा हाल में लगाए गए प्रतिबंध और डाटा का स्थानीयकरण करने के नियम हैं। इससे अमेरिकी कंपनियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, साथ ही निवेश माहौल पर भी असर पड़ा है।

Related Post

उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि चुनाव निपट गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी के पास कड़े आर्थिक सुधार लाने के लिए अब अधिक स्वतंत्रता होगी। यह नए विदेशी निवेश को आकर्षित करेगा और कारोबार अनुकूल माहौल बनाने में मदद करेगा।

उल्लेखनीय है कि जापान के ओसाका में जी-20 समूह की बैठक के दौरान इस माह के अंत में मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होना तय है।

Related Post
Disqus Comments Loading...