जानिए, कैसे हुई कुशीनगर में ट्रेन और वैन दुर्घटना, 18 बच्चों की मौत

लखनऊ : यूपी के कुशीनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन-स्कूल वैन की टक्कर में 18 बच्चों की मौत हो गई है तथा अन्य घायल हो गए है। इस हादसे की बड़ी वजह स्कूल बस की लापरवाही बनी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने वैन चलाते समय ईयरफोन लगा रखा था। अगर नहीं लगाता ईयरफोन तो बच जाती मासूमों की जान।

बता दें कि ड्राइवर ने ईयफोन लगा रखा था जिसकी वजह से उसने ट्रेन का हॉर्न नहीं सुना और मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर बस को निकालने लगा। वहां के लोगों के मुताबिक, ड्राइवर ने ट्रेन को आते हुए देख लिया था, लेकिन फिर भी वो नहीं रुका।

ड्राइवर की बड़ी लापरवाही की वजह से 18 बच्चों की जान चली गई। इस हादसे में वैन ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में सभी घायल बच्चों को गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि बच्चों ने ट्रेन देखकर चिल्लाना भी शुरू कर दिया था पर ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। आपको बता दें कि गुरुवार सुबह कुशीनगर के विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन के थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन से टकराने के चलते 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे के बाद एक बार फिर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग्स पर चर्चा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ, वहां गेट मित्र तैनात था। उसने स्कूल वैन को क्रॉसिंग पार करने की कोशिश करते और दूसरी तरफ से ट्रेन को आते देखा तो चेतावनी देने की कोशिश भी की।

Related Post

गेट मित्र आवाज देता रहा लेकिन कान में हेडफोन लगाए ड्राइवर ने उसकी आवाज सुनी ही नहीं। इस दौरान वैन में सवार बच्चे भी चीख रहे थे लेकिन चालक गाना सुनने में मस्त था।

रेलवे अधिकारियों का भी कहना है कि स्कूल वैन का ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए था। स्थानीय नागरिकों ने भी यही बात कही है। उनका कहना है कि बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर ने उनकी आवाज पर ध्यान नहीं दिया।

दुर्घटना में मरने वालों के नाम इस प्रकार हैं

1-अकरम पुत्र फरहान, 2-करधन पुत्र हैदर निवासी पडरौना, 3- अतिउल्लाह पुत्र नौशाद अंसारी निवासी कोकिलपट्टी,4- अनीस नाजिर पुत्र मोहम्मद नाजिर, 5- मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद जहीर , 6- मेराज पुत्र मैनुद्दीन निवासी गेरुखा, 7- गोल्डेन पुत्र नौशाद निवासी कोकिलपट्टी, 8-हरिओम पुत्र अंबर सिंह, 9-साजिद व 10-तमन्ना पुत्री हसन निवासी बतरौली। मरने वाले तीन अन्य स्कूली बच्चों की पहचान की जा रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...