दिल्ली: दूरंतो एक्सप्रेस के AC कोच में यात्रियों से लूटपाट

नई दिल्ली: दिल्ली के बादली में ट्रेन में लूटपाट का मामला सामने है। बताया जा रहा है लूटपाट की यह वारदात दूरंतो एक्सप्रेस (Duranto Express) के एसी कोच में हुई है। एएनआई के मुताबिक, कुछ हथियारबंद बदमाश ट्रेन के एसी कोच में घुसे और उन्होंने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन बादली में रुकी हुई थी और इसी दौरान ट्रेन में कुछ हथियारबंद बदमाश एसी कोच में घुस आए। इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों से नकदी और मोबाइल फोन छीनकर ले गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post

एक यात्री के रेलवे शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला प्रकाश में आया। अश्विनी कुमार नाम के एक यात्री ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्रेन संख्या 12266 की B3 और B7 बोगियों में बैठे यात्रियों पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने दावा किया कि लुटेरों ने यात्रियों को अपना कीमती सामान उन्हें सौंपने के लिये कहा। उन्होंने यात्रियों के पर्स, नकदी, बैग, सोने की चेन और मोबाइल समेत काफी सामान लूट लिया।

उत्तरी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, “रेलवे सुरक्षा बल ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Related Post
Disqus Comments Loading...