आसाराम बापू के समर्थन में उतरी उमा भारती, शुरु हुई सियासत

नाबालिग लड़की से रेप के आरोप का सामना कर रहे मशहूर अध्यात्मिक गुरू और कथावाचक आसाराम बापू के समर्थन में बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती कूद पड़ी हैं। आसाराम बापू की मुश्किलें लगातार बढ़ने के साथ ही उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।

अब इस बीच सियासत जरूर शुरू हो गई है। बापू की ऐसी अवस्था को देखते हुए, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारत उनके बचाव में उतर आई हैं। उमा भारती ने आसाराम बापू का बचाव करते हुए दावा किया कि वे निर्दोष हैं, उन्होंने 12वीं में पढ़ने वाली लड़की द्वारा आसाराम के खिलाफ दर्ज कराई गई रेप की शिकायत को झूठा बतया है।

Related Post

बीजेपी की फायरब्रांड नेता आसाराम बापू को निर्दोष बताने पर ही नहीं रुकी बल्कि यह भी कहा कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरोध की सजा मिली है। बकौल उमा भारती कांग्रेसी शासित राज्यों में आसाराम पर झूठे केस दर्ज किए गए हैं। उनका दावा है कि संत समाज आसाराम बापू के साथ है।

वहीँ दूसरी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि साधु-संतों को ऐसा आचरण करना ही नहीं चाहिए जिससे इस तरह की नौबत आए। गहलोत ने कहाए उन्होंने जोधपुर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्ष जांच करें और सच्चाई के अनुसार कार्रवाई हो। आसाराम की गिरफ्तारी के मामले में कहा कि पुलिस तफ्तीश कर रही है और तफ्तीश के बाद ही कुछ भी तय होगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...