ISIS ठिकानों पर हवाई हमले करेगा ब्रिटेन

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ शुरू हुए युद्ध में ब्रिटेन भी कूद गया है। ब्रिटेन की संसद में शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जंग के समर्थन में वोट डाले गए। कुछ ही दिनों में ब्रिटेन, आईएसआईएस ठिकानों पर हमले शुरू कर देगा।

ब्रिटेन की सभी प्रमुख पार्टियों ने आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया। ब्रिटिश सरकार के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत यह कार्रवाई सही होगी, क्योंकि इराकी प्रधानमंत्री ने उनसे मदद मांगी है। आईएसआईएस के खिलाफ यह सैन्य कार्रवाई फिलहाल इराक में की जाएगी। सीरिया में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बारे में कोई संकेत नहीं दिए गए हैं।

Related Post

गौरतलब है कि पिछले साल ब्रिटेन के सांसदों ने बशर असद सरकार के विरोध करते हुए सीरिया में हमला करने से इंकार कर दिया था। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा यह कार्रवाई किसी तरह की धमकी नहीं होगी। उन्होंने कहा, “आतंकवाद हमारे सामने एक खतरनाक समस्या बन चुका है। हमें इसका सामना करना होगा।”

Related Post
Disqus Comments Loading...