जानिए सच , क्या वाकई ऑपरेशन कर मरीज के पेट से निकालने पड़े नूडल्स

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर काफी दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया गया है कि ऑपरेशन करके एक मरीज के आंतों से नूडल्स को निकालना पड़ा। वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है, “ऑपरेशन के दौरान अपोलो अस्पताल के डॉ। हरीश शुक्ला ने यह वीडियो बनाया। हमारा पाचन तंत्र नूडल्स को नहीं पचा पाता। इसलिए सर्जरी द्वारा नूडल्स को हटा दिया गया। अपने बच्चों को नूडल्स से बचाएं। वीडियो देखें और इसे मानव धर्म निभाकर साझा करें।”

जानिये क्या है सच?

Related Post

इंटरनेट पर सर्च करने से पता चला कि यह वीडियो डॉक्टर परेश रूपारेल ने 24 अगस्त 2015 को यूट्यूब पर पोस्ट किया था और शीर्षक लिखा था – “आंत के कीड़े”। वीडियो के बारे में डॉक्टर परेश रूपारेल ने लिखा- “छोटी आंत में राउंड वर्म…सजर्री कर निकाले गए”।

पड़ताल में पाया है कि वायरल वीडियो पर किया जा रहा दावा झूठा है। आंत से निकलने वाली चीज नूडल्स नहीं हैं, बल्कि कीड़े हैं जिन्हें कृमि कहते हैं।इससे यह बात साफ़ हो जाती है कि वायरल वीडियो पर दावा तो झूठा है।

Related Post
Disqus Comments Loading...