जानिए क्या है इन सड़क पर पड़े 1.20 करोड़ सिक्को की सच्चाई

जयपुर, राजस्थान : 500 और 1000 के नोटबंदी के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह को फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। गुरूवार को सड़क पर फैले करोड़ों रुपए के सिक्कों का फोटो वायरल हुए। इसके बारे में कहा गया कि ये कालाधन है। इसका मालिक ट्रक से इसे कहीं भेज रहा था। रास्ते में हादसा हो गया और ट्रक पलट गया। राह चसते लोग कालेधन को लूट के ले गए। हम आपको बता रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटो का सच क्या है…? 

दरअसल वायरल हो रहे ये फोटो राजस्थान के उदयपुर जिले के हैं। इसी साल फरवरी में आरबीआई से एक ट्रक 1.20 करोड़ रुपए के खुल्ले पैसे लेकर जा रहा था। रास्ते में हादसा हो जाने के कारण ट्रक पलट गया और उसमें रखे खुल्ले पैसे सड़क पर बिखर गए।

सड़क पर बिखरे पड़े खुल्ले पैसों को कुछ लोग जेबों और बैंग में लेकर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।

Related Post

बाद में पुलिस ने सड़क से रुपए उठाए और इनकी गिनती कराई तो 15 लाख ही निकले। बाकी सब ग्रामीणों के हाथ लग गए।

हकीकत में नोटबंदी से इन फोटो का कोई लेना-देना नहीं है। इस समय सोशल मीडिया पर कई शिगूफे चल रहे हैं। उसी कड़ी में ये वायरल फोटो भी हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...