इस साल कैंसर के शिकार मरीजों के आंकड़े होंगे 11 लाख

देश में सबसे खतरनाक बीमारियों में शामिल कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का आकलन है कि सिर्फ इस साल 10.86 लाख नए कैंसर मरीज सामने आएंगे, जबकि वर्ष 2020 में ये मामले बढ़ कर 13.2 लाख तक पहंच सकते हैं। देश भर में कैंसर का सबसे बड़ा कारण तंबाकू उत्पाद को पाया गया है।

राष्ट्रीय कैंसर पंजीकरण कार्यक्रम के तहत देश के 219 केंद्रों से मरीजों के आंकड़े एकत्र किए गए हैं। इनके मुताबिक इस साल देश भर में कैंसर के 10,86,783 नए मामले सामने आने की आशंका हे। यह अंदाजा भी लगाया है कि वर्ष 2015 तक यह संख्या बढ़ कर 11.48 लाख और वर्ष 2020 तक 13.2 लाख हो जाएगी।

Related Post

देश भर में कैंसर के मामले का सबसे बड़ा कारण तंबाकू उत्पाद को पाया गया है। इस जानलेवा बीमारी के कुल 27 फीसदी मामले सिर्फ तंबाकू सेवन से हुए हैं, जबकि मुमकिन है कि बहुत से मरीज तंबाकू सेवन संबंधी आदतें डॉक्टर से छुपा लेते हैं।

कैंसj पर राष्ट्रीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति का मानना है कि तंबाकू उपयोग से होने वाली मौतें आने वाले वर्षों में बढ़ सकती है। राष्ट्रीय कैंसर पंजीकरण के मुताबिक पुरूषों के फेंफड़े, मुंह और भोजन नली के कैंसर सबसे ज्यादा हो रहे हैं, जबकि महिलाओं में स्तन और बच्चेदानी का कैंसर सबसे ज्यादा हो रहा है।

Related Post
Disqus Comments Loading...