सावधान : जानिए, उत्तर भारत में जानवरों से फैल रही ये घातक बीमारी

दिल्ली : आये दिन देश में नई नई बीमारियां सामने आ रही हैं। अब एक ऐसी बीमारी सामने आई है जिसके बारे में लोगों को कोई जानकारी भी नहीं होगी। जी हाँ उत्तराखंड के पौड़ी में आवारा जानवरों से बीमारी फैल रही है। सड़क किनारे फैली गंदगी पर मंडराते लावारिस पशुओं से दूरी बना कर चलें, अन्यथा उनके शरीर से कीट (माइट) आपके शरीर में आ जाएगा।

इसके काटने से आपको दिमागी फीवर, लीवर इंफेक्शन व टाइफाइड की बीमारी हो सकती है। एक महीने में करीब 600 लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं और जिला अस्पताल में रोज पांच से छह मरीज भर्ती हो रहे हैं।

पौड़ी शहर में कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में कूड़े पर खाने की तलाश करते कुत्ते, बिल्ली व सुअर के शरीर पर पलने वाले परजीवी माइट तेजी से विकसित हो रहे हैं।

Related Post

जिला अस्पताल के डा. विनोद कुमार कहते हैं कि लावारिस पशुओं के शरीर में चलने वाले माइट इंसान के मांस पर चिपक जाते हैं। कुछ ही सेकेंड में काटकर वे इंसान को छोड़ देते हैं, इसका पता भी नहीं चलता।

ये परजीवी माइट लारवा भी मनुष्य के शरीर में छोड़ देता है। इससे दिमागी बुखार के साथ ही लीवर व फेफड़ों में संक्रमण होता है और शरीर कमजोर पड़ने लगता है। जिला चिकित्सालय के रिकार्ड पर नजर डालें तो एक महीने में 600 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...