जानिये, मोदी सरकार ने अमेरिका के खिलाफ उठाया ये सख्‍त कदम

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने अमेरिका के खिलाफ सख्‍त कदम उठाते हुए वहां से उत्पादित या आयात की जाने वाले बादाम, अखरोट और दालों सहित 28 विनिर्दिष्ट वस्तुओं पर प्रशुल्क बढ़ाने की अधिसूचना शनिवार को जारी की। नई दरें रविवार से लागू हो जाएंगी।

इस कार्रवाई से इन वस्तुओं का निर्यात करने वाले अमेरिकी कारोबारी प्रभावित होंगे तथा प्रशुल्क बढने से भारत में इन वस्तुओं का आयात महंगा हो जाएगा।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने 30 जून 2017 की अपनी एक पुरानी अधिसूचना को संशोधित करते हुए शनिवार को संबंधित अधिसूचना जारी की। CBIC ने कहा है कि इस अधिसूचना के तहत अमेरिका में उत्पादित या वहां से निर्यातित 28 विनिर्दिष्ट उत्पादों पर प्रतिकारात्मक प्रशुल्क लगाए जाएंगे।

Related Post

अधिसूचना में कहा गया है कि अमेरिका को छोड़ कर बाकी देशों से इन वस्तुओं पर व्यापार में तरजही देश (एमएफएन) की व्यवस्था के तहत पहले से लागू दरें पूर्ववत बनी रहेंगी। पहले अमेरिका की 29 वस्तुओं के खिलाफ कार्रवाई की बात थी। इस कार्रवाई में भारत को 21.7 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने हाल ही में भारत को 44 साल पहले मिला कारोबारी वरीयता का दर्जा वापस ले लिया और भारत के करीब 2000 उत्पादों को प्रवेश शुल्क में दी गई छूट को खत्म कर दिया गया था। इस फैसले से भारत के कुछ उत्पाद अमेरिकी बाजार में महंगे हो गए।

Related Post
Disqus Comments Loading...