Google पर भूलकर भी ना करें ये सर्च, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

BRHEXF Woman searching on Google website using iPad tablet computer

नई दिल्ली : आज के इस तकनिकी युग में लोगों का किसी भी जानकारी के लिए गूगल कि तरफ रुख्ब करना आम बात है। गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिस पर आसानी से सभी जानकारियां उपलब्ध हो जाती हैं।

वहीं अक्सर लोग गूगल पर कुछ ऐसी खबरों या जानकारियों को सर्च करने लगते हैं जिन्हें सर्च करने पर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौनसी जानकारियां हैं जिन्हें गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए तो आइए आपको बताते हैं इनके बारे में….

अपराध या आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां :-

Related Post

गूगल पर ऐसी जानकारी सर्च नहीं करनी चाहिए जो अपराध से संबंधित हो क्योंकि साइबर पुलिस की नजर हमेशा ऐसे लोगों पर होती है जो इस तरह की जानकारियों को सर्च करते हैं। ऐसे में अगर आप गलती से भी अपराध, आतंकवादियों की गतिविधी जैसी जानकारियों को गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

आइडेंटिटी से जुड़ा सर्च :

गूगल के पास आपकी सर्च हिस्ट्री का पूरा डाटाबेस होता है। अगर आप अपनी आइडंटिटी से जुड़ी कोई सर्च गूगल पर करते हैं तो आपकी जानकारियां लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं आप अपनी पर्सनल ईमेल लॉगइन को गूगल पर सर्च करने से बचें क्योंकि ऐसा करने पर आपका अकाउंट हैक और पासवर्ड लीक होने की संभावना होती है। इसके साथ ही मेडिकल या किसी खास बीमारी की दवा सर्च करने से भी बचना चाहिए क्योंकि कई बार आपकी सर्च की गई मेडिसिन का नोटिफिकेशन ऐसी विज्ञापन कंपनियां के पास चला जाता है जो गलत तरीके से मेडिकल कारोबार करती हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...