अब कंप्यूटर बताएगा चेहरे के भाव

कहते है कि किसी इंसान का दुःख दर्द या उसके भाव एक इंसान ही अच्छे से समझ सकता सकता है, लेकिन अब कंप्यूटर ने चेहरे के भाव पहचानने के मामले में सबसे तेज माने जाने वाले इंसानी दिमाग को भी भी पीछे छोड़ दिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) सेन डियागो और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के शोधकर्ताओं का कहना है कि एक कंप्यूटर मशीन किसी के चेहरे पर दर्द के भाव की सच्चाई को इंसान से ज्यादा बेहतर पहचान सकती है।

इसी के साथ यूसी सेन डियागो के इंस्टिट्यूट फॉर न्यूरल कंप्यूटेशन में शोधकर्ता मेरियन बार्टलेट ने कहा कि कंप्यूटर मशीन चेहरे के भावों की उन खास विशेषताओं को भी पहचान सकती है, जिसे पहचानने में मानवों से भी भूल हो सकती है।

Related Post

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के एरिक जैकमैन इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड स्टडी के शोधकर्ता कांग ली ने कहा कि मानवों से चेहरे के नकली भावों और असली भावों के बीच फर्क करने में भूल हो सकती है। लेकिन कंप्यूटर मशीन की चेहरे के भाव पढ़ने की क्षमता इंसानों से कहीं बेहतर है।

शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि ज्यादातर मामलों में इंसानी चेहरे के असली और बनावटी भावों के बीच फर्क नहीं कर पाते और ट्रेनिंग दिए जाने के बाद भी सिर्फ 55 परसेंट मामलों में ही इंसानी चेहरे के भाव को ठीक से समझ पाते हैं। जबकि कंप्यूटर मशीन चेहरे के भाव पहचानने में 85 फीसदी सही साबित होती है।

Related Post
Disqus Comments Loading...