तेजाब हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया केन्द्र व राज्य सरकार को आगाह

दिन पर दिन बढ़ते तेजाबी हमले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को थोड़ी मोहलत देते हुए उन्हें आगाह किया है कि अगर तेजाब हमले और इसकी बिक्री को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो अदालत एसिड के बेचने और इसके घरेलम इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने पर खुद फेसला लेगी। तेजाब हमले की शिकार दिल्ली की लक्ष्मी नामक युवती की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की । मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी।

Related Post

जस्टिस आरएम लोढ़ा की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि तेजाब हमला गंभीर अपराध है। ये अभी भी जारी है। इससे पहले छह फरवरी को अदालत ने केंद्र से छह हफ्तों के भीतर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों कर बैठक बुलाने को कहा था ताकि तेजाब की बिक्री पर सख्ती और ऐसे दर्दनाक हमले की शिकार पीडि़ता के इलाज, मुआवजे और पुनर्वास के संबंध में एक कानून बनाया जा सके।

Related Post
Disqus Comments Loading...