बड़ी खबर : दिल्ली में पकड़ा गया अलकायदा आतंकी

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने राजधानी से अलकायदा के आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी का दिल्ली में बड़ा हमला करने का प्लान था। इससे पहले बिहार के गया जिले से भी पुलिस ने अहमदाबाद में वर्ष 2008 के आतंकी विस्फोट के मुख्य आरोपी तौसीफ खां उर्फ अतीक सहित तीन संदिग्धों को धर दबोचा। आतंकी के पकड़े जाने से गृह मंत्रालय को बड़ी कामयाबी मिली है।

अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: संजीव कुमार सिंघल ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 2008 के अहमदाबाद विस्फोट के मुख्य आरोपी तौसीफ खां उर्फ अतीक और सना खां को पुलिस ने कल रात गया के सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित साईबर कैफे से गिरफ्तार किया। बाद में उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया।

Related Post

उन्होंने बताया कि गुजरात निवासी तौसीफ अहमदाबाद में आतंकी विस्फोट के बाद से छद्म नाम से गया जिले के डोभी थानांतर्गत करमौनी गांव में मैथ टीचर के रूप से रह रहा था। सिंघल ने बताया कि करमौनी गांव में तौसीफ को स्कूल में नौकरी दिलाने में सना खां ने मदद की थी।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान इनके एक संपर्क सूत्र सरवर खां के बारे में पुलिस को पता चला जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। सरवर गया जिले के बोधगया थाना अंतर्गत सहदेब खाप गांव निवासी हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...