कश्मीर में आतंकी हमला..सेना ने संभाला मोर्चा

जम्मू–कश्मीर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर फायरिंग करके जोरदार हमला कर दिया। इस हमले में CRPF के दो जवानों को गोली लगी है।

आपको बता दे की घायल दोनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह गश्ती दल पेट्रोलिंग पर निकली थी। इस दौरान बूमजू के मत्तन इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर उनपर हमला बोल दिया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अनंतनाग जिले के पहलगाम रोड पर मट्टन इलाके के बमजू गांव में आतंकियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आतंकी वहां से भाग निकले। पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश पूर्ण्तः तेज कर दी गई है।

Related Post

सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली है कि आतंकी अभी भी गांव में ही छुपे हुए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सेना की जवानों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना मिली है कि आतंकी अभी भी गांव में ही छुपे हुए हैं।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...