टाटा मोटर्स ने घटाए कारों के दाम

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर्स कारों की कीमतें घटाने का निर्णय लिया है। टाटा मोटर्स अपनी कारों की कीमतों में 29,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये तक की कमी करेगी। हालांकि टाटा नैनो की कार की कीमत को कम नहीं किया जाएगा।

कारों के दाम में कमी इंडिका, इंडिगो, विस्टा और मांजा पर चल रहे 25, 000 से 30,000 रूपये के डिस्काउंट की जानकारी रखने वालों का यह कहना है कि मार्केट में बनी हुई सुस्ती को देखते हुए टाटा मोटर्स ने खरीदारी में तेजी लाने के लिए अपने ग्राहकों को आकर्षक दाम आॅफर करने का निर्णय लिया है।

Related Post

देश के पश्चिमी हिस्से में कंपनी के एक डीलर का यह कहना है कि कंपनी ने इंडिका और मांजा के एमआरपी पर सीधे 50,000 रूपये की कमी कर दी है। इससे ये माॅडल्स अब और ज्यादा आकर्षक हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि हम रिवाइज्ड प्राइस पर अपनी इनवेंटरी को निकाल पाएंगे। डीलर के मुताबिक, कंपनी की इनवेंटरी अभी 25. 000 से 30,000 यूनिट्स पर है। कंपनी अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत से पहले इसे निकालना चाहती है।

Related Post
Disqus Comments Loading...