पन्नीरसेलवम होंगे जयललिता की जगह तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

एआईएडीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के जेल जाने के बाद रविवार को पार्टी ने ओ. पनीरसेल्वम को विधायक दल का नेता चुन लिया। अन्नाद्रमुक विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

अन्नाद्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को अवैध संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव करने के लिए पार्टी विधायकों की ये बैठक हुई थी। पन्नीरसेलवम इससे पहले भी सितंबर, 2001 से मार्च, 2002 तक वह राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह शाम में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

Related Post

जनवरी 1951 में जन्मे पनीरसेल्वम, जयललिता सरकार में राज्य के वित्त मंत्री भी थे। 2001 में पनीरसेल्वम पहली बार विधायक चुने गए थे। वे पेरियाकुल्लम से चुनाव जीते और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री बने। उन्हें जयललिता के बेहद करीबी माना जाता है।

हालांकि माना ये भी जा रहा था कि जयललिता शीर्ष पद के लिए किसी कम चर्चित चेहरे को नामांकित करके सबको चौंका सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने जयललिता को दोषी ठहराते हुए उन्हें चार साल की सजा सुनाई है। जयललिता शनिवार से बेंगलुरु की एक जेल में बंद हैं। अदालत के फैसले के बाद जयललिता की विधान सभा की सदस्यता रद्द होने के चलते वह मुख्यमंत्री पद पर बनी नहीं रह सकती हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...